Tuesday 1 March 2016

change wifi password (वाई-फाई का पासवर्ड बदलने का आसन तरीका)

कंप्यूटर और मनुष्य

आज के इस कंप्यूटर के आधुनिक युग ने हमारी इस दुनिया को बहुत छोटा बना दिया है | पहले डेस्कटॉप कंप्यूटर की मदद से मनुष्य काम किया करता था | समय के साथ साथ कंप्यूटर विकसित हुआ और विज्ञानिओं ने लैपटॉप का अविष्कार किया |बीते कुछ सालों में ही कंप्यूटर और लैपटॉप का छोटा रूप स्मार्टफ़ोन सामने आया | आज हर घर में हर व्यक्ति के पास स्मार्टफ़ोन मौजूद है |स्मार्टफ़ोन को इंटरनेट के साथ जोड़ने के लिए हम मोबाइल डाटा और वाई.फाई. का इस्तेमाल करते है |
वाई.फाई. मीनिंग (WI-FI Meaning)  -
 वाई.फाई. एक वायरलेस सिस्टम है जिसके मदद से हम निरधारित क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोगकर सकते है | वाई.फाई. को एक मॉडेम राऊटर या एक राऊटर की मदद से इसकी सेवा प्राप्त कर सकते है जो कि एक निर्धारित क्षेत्र तक इसकी रेंज छोड़ता है जिसके भीतर बिना तार के इसके सिगनल को रिसीव करकेइंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है |

वाई.फाई.सुरक्षा (WI-FI Security) वाई.फाई. के सिगनल की सुरक्षा के लिए इसपर एक पास्वोर्ड लगाया जाता है |
वाई.फाई.की सुरक्षा क्यों जरूरी है : वाई.फाई. की सुरक्षा के लिए एक पासवर्ड लगाना बहुत जरूरी है और उससे भी जरूरी समय समय पर उसका पासवर्ड चेंज करना है | ताकि कोई अज्ञात व्यक्ति आपके वाई.फाई. का पासवर्ड पता करके आप का इंटरनेट एक्सेस न कर सके |आधुनिक युग में क्राइम भी आधुनिक हो गया है | कोई भी व्यक्ति आपके इंटरनेट से कोई क्राइम कर सकता है परन्तु आई.पी. एड्रेस आपका होने के कारन पकडे आप जाओगे |

वाई.फाई. का पासवर्ड कैसे चेंज किया जाये :

1. वाई.फाई. का पासवर्ड चेंज करने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर में से कोई भी ब्राउज़र खोलों और एड्रेस बार में टाइप करें 192.168.1.1 और एंटर प्रेस करें
2. लोडिंग के आपसे यूजरनेम और पासवर्ड भरने की आप्शन आयेगी और दोनों में  admin एंटर करें और लॉगइन पर क्लिक करें या एंटर दबाएँ | (यूजरनेम और पासवर्ड गलत होने की सूरत में अपने मॉडेम और राऊटर को चेक करे डिवाइस के उपर लिखा हुआ यूजरनेम और पासवर्ड  एंटर करें )
3. इसके उपरंत वायरलेस , सेटअप या अन्य आप्शन पर क्लिक करे और सब-आप्शन स्कोरटी पर क्लिक करें और आगे प्री-शेयर्ड की और पास्वोर्ड नामक बॉक्स में आपका पहिला पासवर्ड लिखा होगा उसे डिलीट कर नया पासवर्ड टाइप कर उसे सेव करें | जिसे चित्रों में दर्शाया गया है |

First Interface setup then wireless then change wireless password

Click Wireless then Security and then enter new password 

उपर दर्शाए गए चित्रों में दिए गए निर्देशों  के अनुसार चलकर आप अपने वाई-फाई डिवाइस का पासवर्ड बदल सकते हैं |
अगर पासवर्ड बदलने ने आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है |

No comments:

Post a Comment